इंग्लैंड के ऑल राउंडर डेविड विली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यॉर्कशायर की तरफ से इस बारे में घोषणा की है। डेविड विली के अलावा टीम के तीन अन्य खिलाड़ी उनके सम्पर्क में आए थे और सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। सभी वाइटेलिटी ब्लास्ट ग्रुप गेम्स से बाहर हो गए हैं। बाद में डेविड विली ने खुद ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी भी दी।
डेविड विली ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपने मैसेज के लिए धन्यवाद। मेरी पत्नी और मैं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे भी खराब बात है कि तीन खिलाड़ी हमारे सम्पर्क में आए थे इसलिए वे भी जोखिम में हैंऔर अनुपलब्ध भी हैं। विली की पत्नी के लक्षणों को देखते हुए चारों खिलाड़ियों को यॉर्कशायर से अलग कर दिया गया था। सोमवार को इनका लंकाशायर के खिलाफ मैच भी था। ये सभी कार पार्किंग एरिया में विली का टेस्ट नेगेटिव आने का इंतजार कर रहे थे। नेगेटिव टेस्ट आने की स्थिति में ये मैच में खेल सकते थे।
यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए
डेविड विली को लेकर यॉर्कशायर ने किया था ट्वीट
यॉर्कशायर ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए चार खिलाड़ियों के बाहर होने की जानकारी दी। इन चारों को कोरोना वायरस निर्देशों के अनुसार आइसोलेट होने के लिए कहा गया है। 14 दिन के लिए इनको आइसोलेशन में रहना होगा।
टीम के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम चार मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेल रहे हैं लेकिन सबकी सुरक्षा और देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा और कल्याण क्लब की प्राथमिकता है। इसके अलावा विपक्ष की सुरक्षा और इस प्रतियोगिता में अपनी भूमिका निभाना भी जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड में काउंटी क्लब क्रिकेट शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के नियमों को ध्यान में रखते हुए वहां क्रिकेट खेला जा रहा है लेकिन पूरी तरह कोरोना वायरस खत्म वहां भी नहीं हुआ है।