इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बड़ा खिलाड़ी हुआ एशेज सीरीज से बाहर

England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three
England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। मुख्य खिलाड़ियों में से एक जैक लीच सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्ट्रेस फ्रेक्चर की वजह से लीच बाहर हुए हैं। आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान जैक लीच में फ्रेक्चर के लक्षण दिखाई दिए। शनिवार को ही मुकाबला समाप्त हुआ है।

Ad

जैक लीच को एशेज सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों की टीम में शामिल किया गया था। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में उन्होंने योगदान दिया था। लीच ने कुल 4 विकेट झटके थे। जीत के बाद लीच की चोट के बारे में स्कैन से पता चला। अब वह एशेज सीरीज से बाहर हो गए।

साल 2018 में डेब्यू करने वाले लीच ने कुल 35 टेस्ट मुकाबले खेले। अहम बात तो यह है कि वह पिछली दो एशेज सीरीज खेले थे। इस बार भी उनकी भूमिका अहम मानी जा रही थी। लीड्स में 2019 में उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ अंतिम विकेट के लिए एक रोमांचक साझेदारी की थी। वह आज भी याद की जाती है। लीच भी उसमें स्टोक्स के साथ हीओर बनकर निकले थे।

अक्सर इंग्लैंड की टीम में लीच ही एकमात्र स्पिनर के रूप में शामिल होते हैं। अंतिम इलेवन में उनका नहीं होना टीम के लिए एक बड़ा झटका कहा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। ईसीबी ने कहा है कि लीच के रिप्लेसमेंट के रूप में दूसरे खिलाड़ी का ऐलान किया जाएगा।

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में धाकड़ प्रदर्शन किया। इंग्लिश टीम ने आयरलैंड को 10 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में ओली पोप ने धाकड़ दोहरा शतक जमाया था। उनके अलावा बेन डुकेट के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली। डुकेट ने 182 रन जड़े। एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications