इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को 74 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। अब इंग्लिश टीम को 09 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेलना है, जिसके लिए वह मुल्तान पहुंच चुकी है। इस बीच मेहमान खिलाड़ियों ने मुल्तान में अपने रेस्ट डे वाले दिन गोल्फ खेला।पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट गोल्फ खेलते हुए दिख रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में आकर्षक शॉट खेलने वाले रूट गोल्फ कोर्स में भी दिलकश शॉट लगा रहे हैं। लगभग एक मिनट के इस वीडियो में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी गोल्फ में हाथ आजमाते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, इंग्लिश खिलाड़ियों ने दो मैचों के बीच मिले समय का सदुपयोग गोल्फ खेलते हुए किया है।Pakistan Cricket@TheRealPCBPerfecting the golf swing 🏌England players make the most of their rest day in Multan. #PAKvENG | #UKSePK3012124Perfecting the golf swing 🏌⛳England players make the most of their rest day in Multan. #PAKvENG | #UKSePK https://t.co/zGL0U42Yumपहले टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम से जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शतक लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक और बाबर आजम के शतकों की मदद से 579 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी को 264/7 के स्कोर पर घोषित किया था। 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान दूसरी पारी में 268 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।मुल्तान टेस्ट में मिलेगा कोहरे का प्रभावऐसा माना जा रहा है कि कोहरे के चलते दूसरे टेस्ट में कई ओवरों का खेल प्रभावित होने वाला है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने कहा कि खराब रोशनी और कोहरे के कारण मुल्तान टेस्ट चार दिन का हो सकता है। एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "मुल्तान में यहां सबसे बड़ी मुश्किल छोटे दिनों की होने वाली है। यहां अंधेरा हो जाता है, जैसा कि पिंडी में शाम को होता है और यहां सुबह कोहरा पड़ रहा है, इसलिए हम देरी से शुरुआत की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसे में आप शायद एक दिन गंवाने जा रहे हैं। इसलिए यह अनिवार्य रूप से चार दिवसीय टेस्ट मैच होने जा रहा है।"