25 जनवरी से भारत में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। ब्रूक ने निजी कारणों का हवाला दिया है और वह अबुधाबी में ट्रेनिंग कर रहे इंग्लैंड के स्क्वाड को छोड़कर वापस यूके रवाना होंगे।
हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड को रविवार को पहुंचना था लेकिन अब हैरी ब्रूक टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की जानकारी एक रिलीज के माध्यम से दी। रिलीज में बताया गया,
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के भारत के टेस्ट दौरे से निजी कारणों से तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटने के लिए तैयार हैं। ब्रूक परिवार सम्मानपूर्वक इस समय के दौरान गोपनीयता का अनुरोध करता है। इस सन्दर्भ में, ईसीबी और परिवार मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे गोपनीयता की उनकी इच्छा का सम्मान करें और उनके प्राइवेट स्पेस में दखल देने से बचें।
हैरी ब्रूक के बाहर होने की खबर भारत में इंग्लैंड की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है, जहां 12 वर्षों में किसी भी मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ब्रूक पिछले 18 महीनों में इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।
24 वर्षीय बल्लेबाज का 12 टेस्ट मैचों में औसत 62.16 का है और उन्होंने 91.76 के स्ट्राइक रेट से 1181 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उन्होंने 2022 के अंत में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने थे।
डैन लॉरेंस को किया गया रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल
इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की रिप्लेसमेंट के रूप में 26 वर्षीय डैन लॉरेंस को शामिल किया है, जो बिग बैश लीग में खेलने के बाद ILT20 2024 में खेलने के लिए यूएई में ही मौजूद हैं। अब वह अगले 24 घंटों में इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वाड से जुड़ेंगे। लॉरेंस ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने करियर में 11 टेस्ट में 29 की औसत से 511 रन बनाये हैं।