भारत (Indian Cricket Team) के हाथों इंग्लैंड (England Cricket Team) को पहले वनडे में 10 विकेटों से मिली करारी शिकस्त को लेकर पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस हार के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) सीख लेकर आगे बढ़ेंगे और शानदार वापसी करेंगे।
दरअसल इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में सिर्फ 110 रन पर ही आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के चार दिग्गज बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारतीय टीम ने टार्गेट को 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
जोस बटलर को एक स्ट्रांग मैसेज खिलाड़ियों को देना चाहिए - इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन ने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'मुझे पता है कि इस तरह की हार के बाद कैसा महसूस होता है। हालांकि जोस बटलर इसे एक मौके की तरह देखेंगे और ड्रेसिंग रूम को ये बताएंगे कि उनकी टीम कहां जाने वाली है और क्या करने वाली है। लीड करने का यही सही समय है। आप इस वक्त किसी को भी मैसेज दे सकते हैं। मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब टीम हारती है तो फिर ड्रेसिंग रूम में हर कोई आपकी बात काफी ध्यान से सुनता है। इस समय लीडर को एक क्लियर-कट मैसेज देना चाहिए।'
आपको बता दें कि जोस बटलर ने अपनी टीम को एक खास मैसेज दिया है। उन्होंने इंग्लिश टीम से पैनिक नहीं करने की बात कही है और कहा है कि हम वापसी करेंगे।