इंग्लैंड के नए तेज गेंदबाज को लेकर इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
England v India - 2nd Vitality IT20
England v India - 2nd Vitality IT20

इंग्लैंड (England Cricket Team) के नए तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) को लेकर पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ग्लीसन इंग्लैंड टीम की एक शानदार खोज हैं और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार किया जा सकता है।

ग्लीसन की अगर बात करें तो भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहले ही मुकाबले में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ग्लीसन ने सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। उसके बाद दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। फिर ग्लीसन ने खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत को भी आउट कर दिया। उन्होंने कुल मिलाकर अपने 4 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए और हर किसी को प्रभावित किया।

रिचर्ड ग्लीसन को वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाना चाहिए - इयोन मोर्गन

रिचर्ड ग्लीसन से इयोन मोर्गन काफी प्रभावित हुए। मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'ग्लीसन का डेब्यू काफी शानदार रहा। इंग्लैंड को एक और ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ सकता है। ये इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक बड़ी खोज है और अगले वर्ल्ड कप या फिर 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के लिए उन्हें तैयार किया जा सकता है।'

इयोन मोर्गन ने आगे कहा 'ग्लीसन के बारे में ये चर्चा थी कि वो डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट हैं लेकिन यहां पर उन्होंने हार्ड लेंथ और फास्ट बॉलिंग के जरिए कोहली, पंत और शर्मा को शुरू में ही आउट किया। ये काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस था। अगर वो लगातार फास्ट यॉर्कर गेंद डालें तो फिर एक बहुत ही जबरदस्त तेज गेंदबाज बन सकते हैं।'

Quick Links