इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली की जमकर की सराहना, कहा - "विश्व कप 2023 में उनका सामना करना आसान नहीं"

 आप बड़े मंच पर कोहली खिलाफ प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहेंगे: मोर्गन
आप बड़े मंच पर कोहली के खिलाफ प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहेंगे: मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का मानना है कि वनडे विश्व कप ( ICC (Cricket World Cup 2023) जैसे अहम टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) का सामना करना कोई आसान काम नहीं है। मोर्गन का दृढ़ विश्वास है कि जब दांव बड़ा हो तो कोहली के पास अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की उल्लेखनीय क्षमता है। उनके अनुसार यह एक ऐसा गुण है जो ना केवल उनके खेल को प्रभावित करता है बल्कि उनके साथियों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।

बता दें कि वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होना है, जहां पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।

मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं- इयोन मोर्गन

रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए मोर्गन ने कोहली के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और कहा,

मैं विराट कोहली के प्रति लंबे समय से बहुत सम्मान रखता हूँ। यह केवल उनके द्वारा बनाए गए रनों की संख्या नहीं है बल्कि यह पिच के अंदर और बाहर उनका व्यवहार भी है।

मोर्गन ने आगे कहा कि आप बड़े मंच पर उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि वह ऐसे माहौल में और भी निखर के बाहर आते हैं। कोहली जैसे खिलाड़ी के टीम में होने के महत्व पर मोर्गन ने कहा,

विराट कोहली की उपस्थिति लाभकारी है। जब वह 2011 की विजय टीम के सदस्य थे तो उनकी भागीदारी एक विशेषज्ञता का स्तर जोड़ती थी। एमएस धोनी के नेतृत्व के तहत तनावपूर्ण परिस्थितियों का अच्छे से प्रबंधन करना उनकी क्षमता का परिचय देता है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के उत्तम प्रबंधन के साथ अगर वे इसे अच्छे से संचालित करते हैं तो वे निश्चित रूप से महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं।

Quick Links