आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर इयोन मोर्गन ने तोड़ी चुप्पी, बोले - दूसरे राउंड में मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ मौका था 

इयोन मोर्गन को कोई खरीददार नहीं मिला था
इयोन मोर्गन को कोई खरीददार नहीं मिला था

पिछले महीने बेंगलुरु में हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कई बड़े खिलाड़ियों को अनसोल्ड रहना पड़ा और उन्हीं में एक नाम इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का था। आईपीएल 2021 के फाइनल में केकेआर पहुंचाने वाले इस कप्तान को कोई खरीददार नहीं मिला। अनसोल्ड रहने पर मोर्गन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बाद वाले चरण में उनके लिए बोली लगेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मोर्गन उन 590 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें ऑक्शन के लिए चुना गया था। ऑक्शन में इंग्लिश कप्तान का बेस प्राइस ₹1.5 करोड़ था लेकिन किसी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इवनिंग स्टैंडर्ड से बात करते हुए, 35 वर्षीय ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फ्रेंचाइजी उनके पीछे जाएंगी, जिन्हें एक अनुभवी टी20 बल्लेबाज या कप्तान की आवश्यकता होगी। मोर्गन ने कहा,

मैंने सोचा था कि मेरा सबसे अच्छा मौका दूसरे दौर में चुना जाना था, अगर किसी को रिज़र्व मध्यक्रम के रूप में मदद की ज़रूरत थी, तो अनुभवी खिलाड़ी, कप्तान, जो भी हो। लेकिन जब तक पहला दौर समाप्त हो गया, तब तक हर टीम ने अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर ली थी, इसलिए मेरे पास कोई मौका नहीं था। मैं कम से कम दो महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेलूंगा, चाहे जो भी अवसर हों। मैंने आने वाले वर्ष को देखते हुए क्रिकेट से दूर थोड़ा समय निकालने का फैसला किया है।

मैं इस ब्रेक के दौरान खुद पर कार्य करूंगा - इयोन मोर्गन

मोर्गन ने स्वीकार किया कि उनकी फॉर्म कुछ समय से अच्छी नहीं रही है। ऐसे में वह इस ब्रेक का इस्तेमाल समस्याओं को सुलझाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा,

यह एक तथ्य है कि मैंने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं। मैं सहमत हूं। मैं इसे एक चुनौती के रूप में देख रहा हूं जिससे मैं पहले भी गुजरा हूं और मैं बाहर निकलने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं इस ब्रेक का उपयोग रिचार्ज करने के लिए करूंगा, लेकिन साथ ही उन चीजों पर काम करने के लिए थोड़ा सा समय देना, जिन पर आपके पास प्रतिस्पर्धा के दौरान काम करने का समय नहीं रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications