इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने 2019 वर्ल्ड कप में मिली जीत का श्रेय पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को दिया है। वोक्स के मुताबिक 2015 के वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद इंग्लैंड को ये एहसास हुआ कि वो बाकी टीमों से काफी पीछे हैं। इसके बाद इयोन मोर्गन ने टीम के एप्रोच में पूरी तरह से बदलाव कर दिया।
दरसल इंग्लैंड की टीम 2015 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम ने अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया और अटैकिंग एप्रोच अपनाया। इसका नतीजा था कि टीम ने 2019 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इंग्लैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप में काफी अटैकिंग माइंडसेट के साथ खेला और इसका उन्हें काफी फायदा भी हुआ। टीम ने कई बड़े स्कोर टूर्नामेंट में बनाए।
क्रिस वोक्स के मुताबिक इंग्लैंड की तकदीर और तस्वीर बदलने में कप्तान इयोन मोर्गन का काफी बड़ा हाथ रहा। पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में वोक्स ने कहा,
2015 वर्ल्ड कप के बाद टीम में काफी बदलाव आया। हमें लगा कि हम बाकी टीमों से काफी पीछे हैं। ग्रुप स्टेज से ही हम बाहर हो गए। सफेद गेंद की क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए ये काफी निराशाजनक प्रदर्शन था। इयोन मोर्गन, ट्रेवर बेलिस और एंड्रयू स्ट्रॉस के पास वो विजन था कि वो टीम को कहां लेकर जाना चाहते हैं। कप्तान के तौर पर इयोन मोर्गन का योगदान काफी ज्यादा रहा। उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। हमने अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया। खासकर बल्ले से हमने आक्रामक एप्रोच अपनाया। गेंदबाजी में भी हम डिफेंसिव माइंडसेट के साथ नहीं खेलना चाहते थे। हमने विकेट लेने की कोशिश की। 2015-16 हमारे लिए एक सीख रहा कि हम किस तरह से खेलना चाहते हैं।