नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार दूसरा वनडे जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

Neeraj
Netherlands v England - 1st One Day International
Netherlands v England - 1st One Day International

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स को लगातार दूसरे वनडे में हराया। दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 235 रन बनाए। इंग्लैंड ने 36.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। बारिश के कारण मैदान गीला हो गया था और मैच 41 ओवर्स का ही खेला गया। लगातार दूसरा वनडे जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अपनी खुशी जाहिर की है और प्रतिक्रिया देते हुए अपनी टीम की तुलना भारत से कर डाली है। मोर्गन ने कहा,

Ad
काफी खुश हूं क्योंकि लड़कों ने अच्छा खेल दिखाया। कार्स जैसे खिलाड़ी को देखकर काफी अच्छा लगता है जो सीधे टीम में आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। साल्ट ने राय के साथ मिलकर अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। हमने अच्छी गेंदबाजी की, सतह में धीमापन और स्पिन था। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है तो हमें परेशान करने के लिए उन्हें 40 अतिरिक्त रनों की जरूरत पड़ती। इंग्लिश क्रिकेट के लिए यह सुनहरा समय है क्योंकि काफी सारे खिलाड़ी अपनी जगह के लिए चैलेंज कर रहे हैं। मेरे हिसाब से भारत के पास भी खिलाड़ियों का ऐसा बड़ा पूल है।

इंग्लैंड ने जीता लगातार दूसरा वनडे

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 36 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। नियमित कप्तान पीटर सीलर की अनुपस्थिति में स्कॉट एडवर्ड्स टीम की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने कप्तानी पारी खेली। एडवर्ड्स ने 73 गेंदों में 78 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। अंतिम ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी अच्छा योगदान देते हुए टीम को 235 के स्कोर तक पहुंचाया।

स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और फिलिप साल्ट ने 139 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। रॉय ने 60 गेंदों में 73 और साल्ट ने 54 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। अंत में मोईन अली ने नाबाद 42 रन बनाते हुए अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications