ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan) की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की। ओइन मॉर्गन इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए। मैच के बाद ओइन मॉर्गन ने कहा कि हमारे पास चीजों पर काम करने के लिए दो दिन का समय था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नितीश राणा ने बेहतरीन काम करते हुए हमें बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।ओइन मॉर्गन ने कहा कि मैंने टॉस में भी कहा था कि हमारे पास चीजों पर काम करने के लिए दो दिनों का समय था। सुनील नारेन ने आकर ऑल राउंड गेम खेला और हमारी मदद की। नितीश राणा शानदार खेले और बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने ब्रेंडन मैकलम को भी जीत का श्रेय दिया।ओइन मॉर्गन का पूरा बयानमॉर्गन ने कहा कि ज्यादातर रन अंतिम दस ओवर में ही बनते हैं इसलिए हमारे पास टॉप क्रम के अलावा मजबूत बल्लेबाजी ऑर्डर है। पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती के बारे में मॉर्गन ने कहा कि वरुण एक ऐसा विनम्र लड़का है। वह वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं। बेशक उनके पास विभिन्न कारणों से सीमित अवसर हैं। आज उन्होंने टूर्नामेंट में वास्तव में सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया, वह हमारे लिए शानदार रहा। आप चाहते हैं कि हर कोई प्रामाणिक हो और अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।The spirit of the Pujo was within the Knights today. 💜A night of celebrations await ✨ #HappyDurgaPuja #HaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvDC pic.twitter.com/HrdKywAYF4— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 24, 2020गौरतलब है कि केकेआर ने हर विभाग में दिल्ली से बेहतर खेल दिखाया और यही कारण था कि उन्होंने 59 रनों से मैच में जीत हासिल हुई। केकेआर के लिए नितीश राणा ने 81 और सुनील नारेन ने 64 रनों की पारी खेली। इसके बाद उनके गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और अपने चार ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। इस प्रदर्शन के कारण केकेआर ने आसान जीत हासिल की।A commanding victory for our Knights tonight! 🙌🏽We Win by 59 runs! 😍#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvDC— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 24, 2020