इयोन मोर्गन ने एशेज सीरीज में कभी नहीं खेल पाने को लेकर दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Two
England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Two

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आइकॉनिक एशेज सीरीज में कभी नहीं खेल पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोर्गन ने इस बात को लेकर दुख जताया है कि वो अपने करियर में कभी भी एशेज का हिस्सा नहीं बन पाए और ये मौका गंवा दिया। मोर्गन ने वनडे क्रिकेट में तो काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम को वर्ल्ड कप भी जिताया लेकिन उन्हें कभी एशेज सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।

इयोन मोर्गन की अगर बात करें तो अपने करियर में उन्होंने कुल मिलाकर 16 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान 700 रन बनाए। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के लिए 2010 में किया था। हालांकि 2012 के बाद से वो इस प्रारूप में नहीं खेल पाए। 2010-11 की एशेज सीरीज का वो हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि उस वक्त इंग्लैंड में कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद थे।

एशेज सीरीज में नहीं खेल पाने को लेकर इयोन मोर्गन की प्रतिक्रिया

एशेज 2023 में इयोन मोर्गन एक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे और उससे पहले उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

मैं 2010/11 के टूर पर गया था लेकिन उस वक्त हमारी बैटिंग लाइन अप इतनी मजबूत थी कि मुझे मौका ही नहीं मिला। जब भी मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में खेलने का मौका मिला, तब मैंने अपने आपसे कहा कि मैं इसी तरह से इनके खिलाफ एशेज में खेल सकता हूं। मुझे इसके लिए और बेहतर करने की जरूरत होगी।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरूआत होने वाली है और इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। वहीं इंग्लैंड भी अपने होम कंडीशंस में काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

Quick Links