इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अपने संन्यास के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के ट्रिब्यूट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के हर एक लम्हे का पूरा लुत्फ उठाया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने सभी फैंस और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहा।
इयोन मॉर्गन ने 15 साल से भी ज्यादा समय तक चले करियर पर विराम लगाने का निर्णय लेते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। मॉर्गन की फॉर्म हालिया समय में खराब रही है। ऐसे में उनके ऊपर दबाव भी था। उन्होंने संन्यास के लिए यह सही समय समझा। 35 वर्षीय मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि वह किस क्लास के खिलाड़ी रहे हैं।
इंग्लैंड की जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात रही - इयोन मोर्गन
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में इयोन मोर्गन ने कहा कि हर किसी को इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता है। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलना काफी अनोखा है। देश में काफी कम ही लोगों को ये शर्ट पहनने का मौका मिलता है। मेरे पास वो मौका था, जिसे मैंने हासिल किया। जब भी आप इंग्लैंड की जर्सी पहनते हैं तो काफी गर्व महसूस होता है और आप एक खास फीलिंग महसूस करते हैं।
आपको बता दें कि इयोन मॉर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 मुकाबले जीते। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया।