श्रीलंका के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोर्गन ने कहा कि वो टीम के इस परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं और जोस बटलर ने जो पारी खेली है वो इंग्लैंड की तरफ से उनकी बेस्ट इनिंग है।
इंग्लैंड ने शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया। शारजाह में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से ताबड़तोड़ शतक लगाया। बटलर ने सिर्फ 67 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली।
जोस बटलर ने अपने करियर की बेहतरीन पारी खेली - इयोन मोर्गन
मुकाबले के बाद इयोन मोर्गन ने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एक टीम के तौर पर जिस तरह का हमारा परफॉर्मेंस रहा है उससे मैं काफी खुश हूं। यहां पर कंडीशंस लगातार चेंज होता रहता है और इसी वजह से खिलाड़ियों को काफी कड़ी मेहनत करनी थी। टाइमल मिल्स की अनुपस्थिति में लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि जोस बटलर ने इंग्लैंड की जर्सी में आज अपनी बेहतरीन पारियों में से एक खेला है। दूसरे छोर से उन्हें देखना काफी शानदार रहा। वो एक बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका टीम में होना हमारे लिए सम्मान की बात है।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने अभी तक अपने चारों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है और इसी वजह से अंतिम 4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है।