Women Asia Cup 2024 IN W vs UAE W: महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका की मेजबानी में दांबुला में हो चुकी है। पहले दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शानदार शरूआत की थी। अब टीम इंडिया की नजर अपने दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ जोरदार जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी।
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीम भी है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय टीम को अब अपना अगला मुकाबला 21 जुलाई को यूएई के खिलाफ खेलना है। वैसे तो जीत की दावेदार हरमनप्रीत कौर की टीम ही है लेकिन यूएई के पास भी कुछ शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. वैष्णव महेश
17 वर्षीय युवा स्पिनर वैष्णव महेश का यूएई के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने 3 ओवर में 26 रन खर्च किए थे और कोई भी सफलता हासिल नहीं की थी। हालांकि, इससे उनकी प्रतिभा को कम नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि वह इस फॉर्मेट में माहिर गेंदबाज हैं और अब तक 69 मुकाबलों में 82 विकेट झटक चुकी हैं। दांबुला की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है, ऐसे में वह टीम इंडिया के खिलाफ खतरा बन सकती हैं।
2. कविशा एगोडागे
कविशा एगोडागे ने नेपाल के खिलाफ अपनी टीम की हार के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बल्ले से 22 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन खर्च करते हुए तीन विकेट भी चटकाए थे। भारतीय टीम को कविशा को हल्के में नहीं लेना होगा, क्योंकि वह शुरूआती झटकों के बाद मध्यक्रम को संभालने का काम कर सकती हैं और गेंदबाजी में पिच से मिलने वाली मदद का भी फायदा उठाने में सक्षम हैं।
1. ईशा ओझा
यूएई टीम की कप्तान ईशा ओझा एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाली ओझा अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 113.26 की स्ट्राइक रेट से 2084 रन बना चुकी हैं। ओझा पावरप्ले में तेजतर्रार गति से बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक और नौ अर्धशतक भी दर्ज हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि अगर वह टिक गईं तो फिर खतरा बन सकती हैं। नेपाल के खिलाफ उनकी पारी 10 रन से आगे नहीं बढ़ पाई थी, क्योंकि वह रन आउट हो गईं थी लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ जरूर अच्छा करना चाहेंगी ताकि उनकी टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहे।