Women Asia Cup 2024 IN-W vs PAK-W: दांबुला में खेले गए महिला एशिया कप 2024 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम अपने पूरे ओवर नहीं बल्लेबाजी कर पाई और 19.2 ओवर में 108 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 14.1 ओवर में 109/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की दोनों ओपनर गुल फिरोजा और मुनीबा अली सस्ते में निपटा गईं। फिरोजा ने 5 और मुनीबा ने 11 रन बनाए। आलिया रियाज भी 6 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान निदा दार भी कुछ खास नहीं कर पाईं और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन आए। सिदरा अमीन ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया और उन्होंने 35 गेंद में 25 रन बनाए। सिदरा 13वें ओवर में 61 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं।
आगे भी विकेट गिरना का सिलसिला जारी रहा। इस बीच तुबा हसन ने 22 रन की पारी खेली। वहीं, फातिमा सना ने 16 गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर स्कोर को किसी तरह 100 के पार पहुंचा दिया। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण पाकिस्तान की टीम अपनी पारी में चार गेंद शेष रहते ही ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल को 2-2 विकेट हासिल हुए।
भारतीय टीम ने ओपनर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्ज की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत तूफानी रही। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पावरप्ले में ही 57 रन जड़ दिए।इन दोनों ने आगे भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और लग रहा था कि टीम इंडिया को बिना किसी नुकसान के जीत मिले जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अर्धशतक के करीब जाकर स्मृति 10वें ओवर में 85 के स्कोर पर आउट हो गईं। उन्होंने 31 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।
लक्ष्य के करीब पहुंचते ही शेफाली 29 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि दयालन हेमलता 14 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर (5*) और जेमिमा रॉड्रिग्स (3*) ने 15वें ओवर में टीम इंडिया को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए सईदा अरूब शाह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।