Nepal 1st Win in Women Asia Cup: दाम्बुला में आज से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत हो गई और पहले ही मुकाबले में नेपाल की टीम ने इतिहास रच दिया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रुप ए में शामिल यूएई और नेपाल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें नेपाल ने 23 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए यूएई की टीम ने 20 ओवर में 115/8 का स्कोर बनाया, जवाब नेपाल की टीम ने 16.1 ओवर में 118/4 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह नेपाल ने टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।
यूएई टीम बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 50 रन के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद, 78 के स्कोर पर कविशा एगोडागे का विकेट गंवा दिया, जो 22 रन बनाकर आउट हुईं। खुशी शर्मा ने 39 गेंद में 2 चौके मदद से 36 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से यूएई ने 100 का स्कोर पार किया। हालांकि, निचले क्रम से कोई खास योगदान नहीं आया। इसी वजह से 20 ओवर खेलने के बावजूद ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना। नेपाल की तरफ से कप्तान इंदु बर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
समझाना खड़का ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल दिलाई अपनी टीम को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया और तीन बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गईं। हालांकि, एक छोर से ओपनर समझाना खड़का ने मोर्चा संभाला हुआ था और उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। खड़का ने 45 गेंद में 11 चौके की मदद से नाबाद 72 रन बनाए और अंत तक रहकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने नेपाल की तरफ से किसी भी बल्लेबाज द्वारा महिला एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम की।
नेपाल को 8 हार के बाद मिली टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी पहली जीत
महिला एशिया कप में नेपाल को लंबे समय से अपनी पहली जीत का इंतजार था। 2012 में टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलने वाली नेपाल टीम ने लगातार 8 हार झेली लेकिन उन्होंने यूएई को हराकर अपनी किस्मत बदल दी और पहली जीत का स्वाद चखा।