ACC tweaked the schedule of the women's Asia Cup 2024: एशिया की विमेंस टीम के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2024 के शेड्यूल में एशियन क्रिकेट काउन्सिल ने मंगलवार को बदलाव का ऐलान किया। शेड्यूल में बदलाव के कारण भारत और पाकिस्तान की महिला टीम (IND W vs PAK W) के बीच मुकाबले का फैंस टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले दिन यानी 19 जुलाई को ही लुत्फ़ उठा पाएंगे। दिन में यूएई और नेपाल के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच शाम में खेला जाएगा।
शेड्यूल में बदलाव से पहले 19 जुलाई को पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी थी और दिन का दूसरा मुकाबला भारत बनाम यूएई था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब ये मैच 21 जुलाई को खेले जाएंगे। एसीसी की तरफ केवल 19 और 21 जुलाई के मैच का शेड्यूल ही बदला गया है, इसके अलावा बाकी सभी मैच पहले जैसे निर्धारित थे, वैसे ही खेले जाएंगे।
श्रीलंका में टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप का आयोजन
इस बार का एशिया कप श्रीलंका में जुलाई 19 से 28 के बीच आयोजित होगा और टूर्नामेंट में 8 टीम नजर आएंगी, जो पिछली बार से एक ज्यादा है। इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, यूएई, बांग्लादेश, मलेशिया, थाईलैंड की टीम हिस्सा लेती नजर आएंगी। इन 8 टीम दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को जगह मिली है। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया शामिल है। दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीम को 26 जुलाई को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में मौका मिलेगा और फिर 28 जुलाई को फाइनल होगा।
भारत ने जीता था पिछला संस्करण
एशिया कप का पिछला संस्करण 2022 में बांग्लादेश के सिलहट में खेला गया था और भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को बेहद आसानी से 8 विकेट से शिकस्त दी थी। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 65/9 का स्कोर बना पाई थी, जवाब में टीम इंडिया ने 8.3 ओवर में 71/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।