बांग्लादेश ने Asia Cup 2024 के लिए स्क्वाड का किया ऐलान, दो अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी

Bangladesh v Australia - Women
बांग्लादेश ने एक संतुलित स्क्वाड चुना है (Photo Credit: Getty Images)

Bangladesh women's squad for Asia Cup 2024: श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड में चुने गए खिलाड़ियों के नाम की घोषण की और इसमें अनुभवी रूमाना अहमद और जहानारा आलम को भी रखा गया है, जो काफी समय से बाहर चल रहीं थी। रूमाना ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल फरवरी में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। वहीं, जहानारा भी पिछले साल ही श्रीलंका दौरे पर नजर आईं थी।

33 वर्षीय ऑलराउंडर रूमाना ने बांग्लादेश के लिए 84 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और बल्ले से 884 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 75 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जहानारा ने 78 टी20 इंटरनेशनल में 57 विकेट लिए हैं।

बीसीबी के महिला चीफ सिलेक्टर ने रूमाना और जहानारा के चयन को लेकर दी प्रतिक्रिया

बीसीबी की महिला विंग के चीफ सिलेक्टर सज्जाद अहमद ने रविवार को टीम की घोषणा के बाद कहा, "वर्ल्ड कप से पहले यह हमारा अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा। इसलिए हमने इस टूर्नामेंट के लिए कुछ बदलाव करने का विकल्प चुना है। रुमाना और जहानारा लगभग एक साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर थीं। प्रीमियर लीग में उनका जिस तरह का प्रदर्शन था वह काफी शानदार था। हम अनुभवी, प्रतिभाशाली और युवा क्रिकेटरों के साथ संतुलित टीम बनाना चाहते थे। प्रीमियर लीग में उनके प्रदर्शन ने भी टीम बनाने में हमारी मदद की।"

बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ढाका प्रीमियर डिवीजन महिला क्रिकेट लीग 2023-24 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम में वापसी की है। रूमाना ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 241 रन बनाए और 17 विकेट भी चटकाए। उनके प्रदर्शन ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, जहानारा ने अबाहानी लिमिटेड के लिए 25 बल्लेबाजों का शिकार किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी मिला मौका

बांग्लादेश के स्क्वाड में अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज इश्मा तंजिम और बायें हाथ की स्पिनर सबीकुन नाहर जेस्मीन को भी जगह मिली है। वहीं, अप्रैल में भारत के खिलाफ आखिरी घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहने वाली सोभना मोस्ट्री, फहीमा खातून, फरिहा इस्लाम त्रिसना और हबीबा इस्लाम पिंकी को बाहर का रास्ता दिखा गया है।

आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप ध्यान में रखते हुए एशिया कप को भी सबसे छोटे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा और इसका आयोजन 19 से 28 जुलाई के बीच श्रीलंका में होना है। इस बार शामिल 8 टीम में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने आईसीसी का फुल मेंबर होने नाते जगह बनाई। वहीं, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल और यूएई को 2024 एसीसी महिला प्रीमियर कप के माध्यम से जगह मिली है। बांग्लादेश को ग्रुप बी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड भी है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ करेगी।

एशिया कप 2024 के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उप-कप्तान), मुर्शिदा खातून, दिलारा अख्तर, रुमाना अहमद, रितु मोनी, मारुफा अख्तर, जहानारा आलम, राबिया खान, सुल्ताना खातून, रुब्या हैदर जेलिक, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम, सबीकुन नाहर जेस्मीन और शोरिफ़ा खातून।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications