दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी शाहीन अफरीदी का सामना नहीं करना चाहते हैं, ऑस्ट्रेलिया से आया बयान

Nitesh
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच शॉन टैट (Shaun Tait) ने टीम के युवा फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और पूरी दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज भी उनका सामना नहीं करना चाहते हैं। शान टैट ने ये भी बताया कि क्यों शाहीन अफरीदी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है।

शाहीन शाह अफरीदी की अगर बात करें तो पिछले कुछ सालों में वो पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं। वो हर एक फॉर्मेट में खेलते हैं। आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 का खिताब उन्होंने ही जीता था।

शाहीन अफरीदी का रुतबा काफी बड़ा है - शान टैट

शान टैट के मुताबिक अफरीदी का रुतबा ऐसा है कि उनकी उपस्थिति से ही बल्लेबाजों को डर लगने लगता है। पीसीबी के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'कई बार उनकी पेस से नहीं बल्कि उनकी उपस्थिति से ही बल्लेबाज डर जाते हैं। दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी सोचता है कि वो इस गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहते हैं। जब वो गेंदबाजी करते हैं तो पूरा क्राउड उसमें शामिल हो जाता है। ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को पता होता है कि उन्हें इन स्विंग का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसके बावजूद उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता है।'

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इसके अलावा कई और मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस समय वो पाकिस्तान के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। देखने वाली बात होगी कि आने वाले मैचों में उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वो कैसी गेंदबाजी करते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh