Inzamam-ul-Haq Statement about IPL: वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के बैनर तले खेले जाने वाले टी20 लीग आईपीएल का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। इस मेगा टी20 लीग को पूरे क्रिकेट जगत में खास तौर पर पसंद किया जाता है। इस लीग में क्रिकेट के सभी छोटे-बड़े देशों के एक से एक स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। क्योंकि इस लीग का जलवा ही कुछ खास और अलग है।
आईपीएल की हर साल दर साल बढ़ती हुई लोकप्रियता और इसमें दुनिया के तमाम क्रिकेटिंग देशों के खिलाड़ियों के रूझान को देखते हुए लगता है कि पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों को आईपीएल की लोकप्रियता पच नहीं रही है और इसी वजह से वो अब आईपीएल से चिढ़ने लगे हैं और बहुत ही अजीब-अजीब सलाह देने लगे हैं। जिसमें इस बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे इंजमाम उल हक का अजीब बयान सामने आया है।
इंजमाम उल हक का आईपीएल को लेकर अजीब बयान
जी हां...पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज रहे इंजमाम उल हक को लगता है कि आईपीएल की सक्सेस देखकर मिर्ची लगी है। तभी उन्होंने बाकी देशों के बोर्ड को सलाह दी है कि वो अपने खिलाड़ी आईपीएल में ना भेजे। इंजमाम का कहना है कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को किसी भी लीग में नहीं भेजती है तो अब बाकी देशों के बोर्ड को भी ये करना चाहिए।
सभी देश के बोर्ड को इंजमाम की सलाह- आईपीएल में ना भेजे अपने खिलाड़ी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के एक चैनल पर बात करते हुए कहा कि,
"चैंपियंस ट्रॉफी को एक तरफ रख दें। आप आईपीएल को देखें, दुनिया के सभी टॉप खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी भी लीग में नहीं खेलते हैं। हर बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। अगर आप (बीसीसीआई) अपने खिलाड़ियों को किसी अन्य लीग के लिए रिलीज नहीं कर रहे हैं, तो दूसरे बोर्ड को भी कोई कदम उठाना चाहिए, है न?"
पाकिस्तान की टीम में फ्रंटलाइन स्पिनर ना होना भारी भूल –इंजमाम उल हक
पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप दौर में ही बाहर हो गई। वो इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सके। इसे लेकर इंजमाम उल हक ने कड़ी निराशा जतायी और कहा कि,
"हम कहीं खड़े भी नहीं हैं। हम शुरुआत में ही बाहर हो जाते हैं। जैसे ही थोड़ा दबाव पड़ता है, हम पूरी तरह से ढह जाते हैं। आठ में से सात टीमों के पास कम से कम एक नियमित स्पिनर है, लेकिन हमने पूरे टूर्नामेंट के लिए सिर्फ एक ही चुना। यह सिर्फ एक गलती नहीं है - यह एक बड़ी भूल है।"