"हर टूर्नामेंट ये याद दिलाने के लिए काफी है कि मैं अभी भी एक बेहतरीन इंटरनेशनल प्लेयर हूं"

Nitesh
एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो जिस भी टूर्नामेंट में खेलते हैं उसमें अपने आपको साबित करने की कोशिश करते हैं कि उनके अंदर अभी भी काफी दमखम बाकी है।

एलेक्स हेल्स मार्च 2019 से ही इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। प्रतिबंधित दवा का सेवन करने की वजह से उनके ऊपर बैन लगा दिया गया था। वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई थी और तब से लेकर अभी तक वो इंग्लैंड टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।

हालांकि एलेक्स हेल्स दुनिया भर की लीग्स में हिस्सा लेते रहे हैं और इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस वक्त वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और अभी तक काफी प्रभावित किया है।

क्रिकेट डॉट कॉम की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा "हर टूर्नामेंट में मेरे पास ये मौका रहता है कि मैं लोगों को याद दिला सकूं कि मैं अभी भी एक बेहतरीन इंटरनेशनल प्लेयर हूं। मेरे हिसाब से पिछले दो सालों के दौरान मैंने ऐसा किया है। हर टूर्नामेंट में मेरा परफॉर्मेंस अच्छा रहा है और मैंने दिखाया है कि मैं अभी भी जबरदस्त क्वालिटी का खिलाड़ी हूं। मैं ये लगातार करता रहूंगा और अगर मुझे दोबारा खेलने का मौका मिला तो ये काफी अच्छी बात होगी।"

इयोन मोर्गन ने दिया था एलेक्स हेल्स की टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान

एलेक्स हेल्स की इंग्लैंड टीम में वापसी को लेकर लगातार बयान आते रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।

उन्होंने कहा था "जब आप एलेक्स हेल्स को देखते हैं तो वो दुनियाभर में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं। वो एक बहुत ही अच्छे प्लेयर हैं। लेकिन अगर आप हमारी टीम को देखें तो जो खिलाड़ी हमारे पास मौजूद हैं वो काफी बेहतरीन हैं। मेरे हिसाब से आप जितना दिन टीम से दूर रहेंगे उतने ही दिन आपकी वापसी की संभावना घटती जाएगी।"

इयोन मोर्गन के मुताबिक इंग्लैंड का बेंच स्ट्रेंथ इस वक्त काफी मजबूत है और टीम में जगह बनाने के लिए काफा प्रतिस्पर्धा होती है।

Quick Links

Edited by Nitesh