विराट कोहली की उम्र, हाइट और उनके डेब्यू से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने अपनी निरंतरता के साथ साल दर साल अपनी महानता स्थापित की है। एक दशक से अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे कोहली ने अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं और यही कारण है कि मैदान के बीच उनका एफर्ट हमेशा तगड़ा रहता है।

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 70 शतक लगाए हैं। हालांकि, कोहली नवंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके हैं। कोहली का प्रदर्शन इस दौरान खराब नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने अपने लिए इतना हाई स्टैंडर्ड सेट किया है कि लोगों को उनसे हर मैच में बड़ी पारी की ही उम्मीद रहती है।

कोहली के मैदान में बनाए गए आंकड़ें उनके हर फैन को पता होंगे, लेकिन उनकी कुछ निजी चीजें कम लोग जानते होंगे। आइए जानते हैं कोहली के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसे ही चीजें जिनके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे।

विराट कोहली की उम्र क्या है?

विराट कोहली का जन्म 05 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था और उनकी उम्र फिलहाल 33 साल है। इस साल के अंत में वह 34 साल के हो जाएंगे।

विराट कोहली ने कब इंटरनेशनल डेब्यू किया था?

अंडर-19 विश्व कप विजेता बनने के बाद कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे मैच के साथ अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इस मैच में कोहली ने ओपनिंग की थी और 22 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए थे।

विराट कोहली की हाइट क्या है?

5 फीट और 9 इंच लंबे कोहली आज के समय में वनडे क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Quick Links