ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का फॉर्म पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है। उन्हें लगातार मौके मिले हैं लेकिन वो अपने आपको साबित नहीं कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। वहीं उनको लेकर पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत अब टीम पर एक बोझ बनते जा रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर करके संजू सैमसन को मौका देना चाहिए।
टी20 में लगातार मौके मिलने के बावजूद ऋषभ पंत फ्लॉप हो रहे हैं और उनका खराब प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी देखने को मिला। बतौर ओपनर पंत महज 11 रन बना पाए और पवेलियन चलते बने। इससे पहले सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी उनके बल्ले से महज 6 रन ही निकले थे। कहा जा रहा था कि बतौर ओपनर खिलाने पर पंत अच्छा करेंगे लेकिन आखिरी दो मैचों में, उनका बल्ला खामोश ही रहा है। यही वजह है कि उनकी काफी आलोचना की गई।
ऋषभ पंत की बजाय दूसरे प्लेयर्स को मिले मौका - रितेंदर सिंह सोढ़ी
सोढ़ी के मुताबिक पंत अब टीम का ही नुकसान कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
वो अब टीम पर एक बोझ बनते जा रहे हैं। इसी वजह से संजू सैमसन को लाने की जरूरत है। आपको वो चांस लेने ही होंगे क्योंकि आप हर बार टी20 वर्ल्ड कप या आईसीसी टूर्नामेंट्स में हारकर इस तरह से बाहर नहीं हो सकते हैं। जब आप काफी ज्यादा चांस देते हैं तो फिर दिक्कतें आती हैं। अब नए खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है। पंत के लिए अब समय निकला जा रहा है और उन्हें परफॉर्म करना ही होगा। आप इतने समय तक सिर्फ एक प्लेयर के भरोसे नहीं रह सकते हैं। अगर वो नहीं परफॉर्म कर रहे हैं तो फिर उन्हें बाहर करना ही होगा।