एकदिवसीय मैचों में प्रयोग जारी रहेगा: विराट कोहली

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया। उसके बाद 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला में भारतीय टीम 4-0 से आगे चल रही है। पहले 3 मैचों में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत की सीरीजी में जीत पक्की हो गई। इसके बाद चौथे मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। प्रयोग के तौर पर 3 युवा खिलाड़ियों को चौथे मैच में मौका दिया गया। युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस मैच से अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया वहीं मनीष पांडेय और कुलदीप यादव ने इस दौरे पर अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला। चौथे मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने इशारा किया है कि कोलंबो में खेले जाने वाले पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कोहली ने कहा कि ' हमने चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 3 नए खिलाड़ियों को मौका दिया और निश्चित ही उन्हे एक और मौका मिलने जा रहा है। परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम समेत हर चीज में परिवर्तन किया जा सकता है। जब तक खिलाड़ी हर परिस्थिति में हर हालात के मुताबिक अपनी भूमिका में ढल नहीं जाते तब तक हमारा प्रयोग जारी रहेगा'। आपको बता दें युवा बल्लेबाज मनीष पांडेय ने अक्टूबर 2016 के बाद भारत के लिए वनडे मैच खेला। हालांकि जब मनीष पांडेय को मौका मिला तो नाबाद 50 रनों की पारी खेलकर उन्होंने मौके को पूरी तरह भुनाया। वहीं पहला मैच खेल रहे युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट चटकाया। 10 नबंर की जर्सी पहनने के कारण शार्दुल यादव अभी काफी चर्चा में हैं। आपको बता दें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहना करते थे। वहीं बात अगर कुलदीप यादव की करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच जरुर खेला था लेकिन एकदिवसीय श्रृखंला के पहले 3 मैचों में उन्हे मौका नहीं मिला था।

App download animated image Get the free App now