#4 नाथन लायन
नाथन लायन को वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना हैरत की बात है क्योंकि उन्होंने काफ़ी लंबे वक़्त से वनडे मैच नहीं खेला है। साल 2018 में वो महज़ 2 वनडे मैच में शामिल हुए थे। इस ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ कहा जाता है। 84 टेस्ट मैच में लायन ने 339 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि वनडे में उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने 15 मैच में 18 विकेट हासिल किए हैं। अब लायन को ये साबित करना है कि वो वनडे के लिए बेहतर खिलाड़ी हैं या नहीं।
#3 अंबाती रायडू
अंबाती रायडू भारतीय क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनके हुनर के हिसाब से कम मौके मिले हैं। वो घरेलू सर्किट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन वो कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। हांलाकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उन्होंने वापसी की थी। उस सीरीज़ की 4 पारियों में उन्होंने 217 रन बनाए थे। वो अब तक वनडे की 40 पारियों में 1447 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उम्मीद है कि वो टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करेंगे।