CSK Could Target Faf Du Plessis IPL Auction : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले रिटेंशन का रोमांच खत्म हो चुका है। इस मेगा टी20 लीग की तमाम टीमों ने 31 अक्टूबर को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है। जिसमें बड़े खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में अब एक बार फिर से ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो एक बार फिर से अपनी पुरानी टीमों में जा सकते हैं।
जी हां... इनमें से एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। 5 बार की चैंपियन इस टीम में उस खिलाड़ी की करीब 4 साल बाद वापसी हो सकती है, जो एक वक्त सीएसके की टीम के बड़े मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से अपने उस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।
फाफ डू प्लेसिस को टारगेट कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
हम यहां पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस की बात कर रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल की उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रिटेन नहीं किया। इस टीम के लिए पिछले 3 साल से कप्तानी कर रहे डू प्लेसिस को रिलीज कर दिया, जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। यहां पर उन्हें येलो आर्मी टारगेट कर सकती है। क्योंकि उन्हें एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की तलाश हैं और ये कमी फाफ डू प्लेसिस पूरा कर सकते हैं।
3 साल बाद फिर से चेन्नई सुपर किंग्स में खेल सकते हैं डू प्लेसिस
ये वो टीम है जिससे फाफ डू प्लेसिस सालों तक खेले हैं। इस स्टार खिलाड़ी को 2022 के आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया, जिसके बाद 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीद लिया। इसके बाद वो आरसीबी के लिए 3 साल तक खेलते रहे। अब वो एक बार फिर से पीली जर्सी में दिख सकते हैं। जहां उन्हें मेगा ऑक्शन में सीएसके की फ्रेंचाइजी अपने पाले में लेने की पूरी कोशिश कर सकती है। यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बार फिर से अपने इस धाकड़ खिलाड़ी की लंबे समय के बाद घर वापसी हो सकती है।