San Francisco Unicorns vs Texas Super Kings : मेजर लीग क्रिकेट में बुधवार को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसी और डेवोन कॉनवे ने बल्लेबाजी में बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी में कमाल किया। पहले बैटिंग करते हुए सैन फ्रांसिस्को की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही सिमट गई। जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स ने इस टार्गेट को 12.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
फिन एलेन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क रहे फ्लॉप
टेक्सास के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी यूनिकॉर्न की बल्लेबाजी काफी खराब रही। फिन एलेन 4 गेंद पर 10 और जेक फ्रेजर मैक्गर्क 7 गेंद पर 11 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में मैथ्यू शॉर्ट ने जरुर 15 गेंद पर 33 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। निचले क्रम में हारिस रऊफ ने 13 रन बनाए और पूरी टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई। टेक्सास की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद मोहसिन ने सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
डेवोन कॉनवे और फाफ डू प्लेसी ने मैच किया एकतरफा
टार्गेट का पीछा करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। डेवोन कॉनवे और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 4.5 ओवर में ही 61 रन बना दिए। डेवोन कॉनवे 19 गेंद पर 32 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं कप्तान डू प्लेसी ने 17 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से 34 रन की धुआंधार पारी खेली। आरोन हार्डी ने भी 23 गेंद पर 34 रन बनाए और टीम ने बेहद आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टेक्सास सुपर किंग्स की 3 मैच में यह पहली जीत है लेकिन इसके बावजूद वो प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गए हैं। इसकी वजह यह है कि उनका नेट रन रेट काफी अच्छा हो गया है।