चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के स्‍टार खिलाड़ी फाफ डू प्‍लेसी (Faf Du Plessis) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने बताया कि कैसे इस साल सीपीएल (CPL) के मैच के टॉस से पहले उन्‍होंने फ्रेंचाइजी का गाना गाया।फैंस के बीच एक वीडियो काफी मशहूर हुआ था, जो सीपीएल मैच का है, जहां ब्रावो और डू प्‍लेसी गाते हुए दिखे, 'वी आर चेन्‍नई ब्‍वॉयज एंड मेकिंग ऑल द नोइस वेयरेवर वी गो।'सीपीएल के इस मैच में ड्वेन ब्रावो सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की कप्‍तानी कर रहे थे जबकि डू प्‍लेसी सेंट लूसिया की कमान संभाल रहे थे। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें डू प्‍लेसी और ब्रावो ने खुलासा किया कि उन्‍होंने क्‍यों सीपीएल के मैच में चेन्‍नई का गाना गुनगुनाना पसंद किया।डू प्‍लेसी ने याद किया, 'जब हम टॉस के लिए जा रहे थे, तो जिस व्‍यक्ति ने टॉस आयोजित किया, वो कह रहा था सीएसके के दो लड़के।' इस पर ब्रावो ने कहा, 'तब मैंने सोचा कि कैसा रहेगा अगर चेन्‍नई टीम का गाना गएं 'वी आर द चेन्‍नई ब्‍वॉयज।' फाफ ने कहा कि चलो करते हैं। और तभी हमने कहा, जो भी टॉस जीते, हम गाना शुरू करेंगे और अगला साथ देगा।'Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du!@ChennaiIPLIt's #Yellove first! 💛Here, there, #EverywhereWeGo!#WhistlePodu 🦁 @DJBravo47 @faf130712:48 PM · Sep 30, 202171121319It's #Yellove first! 💛Here, there, #EverywhereWeGo!#WhistlePodu 🦁 @DJBravo47 @faf1307 https://t.co/nR9mSpTNmdडू प्‍लेसी ने कहानी जारी रखी, 'फिर हमने एक-दूसरे को देखा और सोचा कि चलो गाना गाते हैं। हमें सीएसके का हिस्‍सा होने पर गर्व है।' ब्रावो ने कहा कि चाहे जो भी हो जाए, सीएसके के खिलाड़‍ियों का रिश्‍ता मजबूत रहेगा। अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा, 'सीएसके का रिश्‍ता, कोई उसके बीच नहीं है। हम आईपीएल में सर्वश्रेष्‍ठ फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्‍व करके खुश है और चेन्‍नई ब्‍वॉयज हैं।'डू प्‍लेसी ने सीपीएल के मुकाबले में 60 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए थे, जिसमें सेंट लूसिया किंग्‍स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 100 रन से मात दी।डू प्‍लेसी, ब्रावो ने सीएसके के लिए आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन कियामौजूदा आईपीएल सीजन में ब्रावो और डू प्‍लेसी ने सीएसके के लिए अहम भूमिका निभाई है। फाफ डू प्‍लेसी ने 10 मैचों में 141.21 के स्‍ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। डू प्‍लेसी ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ अच्‍छी ओपनिंग साझेदारी की।ब्रावो ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए। सीएसके की टीम इस समय अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर है।