Caribbean Premier League 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 24वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 13 रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 162/3 का स्कोर बनाया, जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 149/8 का ही स्कोर बना पाई। बारबाडोस रॉयल्स के जॉनसन चार्ल्स (41 गेंद पर 53) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच को जीतकर सेंट लूसिया किंग्स 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बारबाडोस रॉयल्स 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इन दोनों ही टीम ने प्लेऑफ में पहले ही जगह बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत खास नहीं रही और कप्तान फाफ डू प्लेसी 7 गेंद पर 4 रन बनाकर चौथे ही ओवर में आउट हो गए। उनके जोड़ीदार जॉनसन चार्ल्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और तीन चौके व चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाने में कामयाब रहे। रोस्टन चेस खास कमाल नहीं दिखा पाए और 10 गेंद पर 12 रन बनाकर 99 के स्कोर पर आउट हो गए। अकीम ऑगस्टे ने 32 गेंद पर 35 रन का योगदान दिया। पारी को अच्छे से फिनिश करने का काम टिम साइफर्ट ने किया, जिन्होंने 25 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 45 रन नाबाद पाए। डेविड वीजे ने भी 5 गेंद पर 11 रन की नाबाद पारी खेली। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से महीश तीक्षणा, केशव महाराज और नईम यंग ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जबरदस्त शुरुआत के बावजूद बारबाडोस रॉयल्स को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही। कदीम एलेन और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने 4.4 ओवर में ही 56 रन जड़ दिए। डी कॉक ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए, जबकि एलेन ने 25 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 47 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए, वहीं एलिक एथानाजे ने 19 रन का योगदान दिया। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से ओपनर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाया, इसी वजह से पूरे ओवर खेलने के बावजूद टीम लक्ष्य से चूक गई। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से अल्जारी जोसेफ, डेविड वीजे और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए।