KKR Will Target For Captain Option In IPL 2025 Mega Auction: वर्ल्ड क्रिकेट में खिलाड़ियों पर लगने वाली सबसे बड़ी नीलामी का आज दूसरा दिन है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2025 के पहले दिन तो एक से एक दिग्गज ऑक्शन टेबल पर आए। जिसके बाद अब दूसरे दिन भी देश-विदेश के कई सितारें मैदान में होंगे। जिन पर सोमवार को दूसरे दिन बोली लगेगी।पहले दिन डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने कप्तान को लेकर चूक गई। लेकिन अब दूसरे दिन वो कप्तानी के विकल्प को हर हाल में हासिल करना चाहेगी ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तानी के लिए दूसरे दिन कर सकती है टारगेट3. अजिंक्य रहाणेभारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम पहले दिन की नीलामी में नहीं आ सका। जिसके बाद अब दूसरे दिन जैसे ही इस दिग्गज भारतीय का नाम आएगा, जो उन पर कुछ टीमें दांव खेल सकती है। इसमें सबसे ज्यादा चांस तो केकेआर के टारगेट करने के होंगे। रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं, तो साथ ही उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है। ऐसे में केकेआर कप्तानी के लिए हासिल करने की कोशिश कर सकती है।2. केन विलियमसनन्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी का लोहा पूरा क्रिकेट जगत मानती है। इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में भी कुछ साल तक कप्तानी की है। अब ऐसे में उनका नाम जब मेगा ऑक्शन में आएगा तो उन पर कोलकाता नाइटट राइडर्स की निगाहें होंगी। केकेआर ऑक्शन के पहले दिन कप्तानी की चॉइस को हासिल नहीं कर सकी, ऐसे में वो चाहेगी की कम से कम विलियमसन पर दांव खेलकर उन्हें कप्तानी के लिए विकल्प तैयार कर लें।1. फाफ डू प्लेसिसदक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस पिछले साल आईपीएल में आरसीबी के कप्तान थे। लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। जिसके बाद अब ये प्रोटियाज खिलाड़ी आज ऑक्शन की टेबल पर होगा। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन फाफ डू प्लेसिस पर सबसे ज्यादा नजरें कोलकाता नाइट राइडर्स की होगी। क्योंकि उन्हें एक अच्छे कप्तान के विकल्प की जरूरत है और वो डू प्लेसिस सबसे ज्यादा अच्छा विकल्प होंगे।