फाफ डू प्लेसी ने बताया कौन से दो भारतीय गेंदबाज वर्ल्ड कप में कर सकते हैं कमाल, जसप्रीत बुमराह को नहीं किया शामिल

India v Bangladesh - Asia Cup
India v Bangladesh - Asia Cup 2023

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने उन चार गेंदबाजों का चयन किया है जो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अपने इन चार गेंदबाजों में दो भारतीय प्लेयर्स का भी चयन किया है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चयन फाफ डू प्लेसी ने नहीं किया है।

फाफ डू प्लेसी ने अपने चार गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव का चयन किया है। वहीं अन्य गेंदबाजों की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट का चयन किया है।

विकेट से मदद मिलने पर सिराज खतरनाक हो सकते हैं - फाफ डू प्लेसी

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान फाफ डू प्लेसी ने मोहम्मद सिराज की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

डिपेंड करता है कि विकेट कैसी रहती है। अगर विकेट से कुछ मदद मिली तो फिर सिराज दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराते हैं। वो हमेशा ऑफ स्टंप पर ट्राई करते हैं।

फाफ डू प्लेसी ने इसके बाद ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा और कुलदीप यादव के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज काफी सफल रहने वाले हैं। हालांकि अगर पिच से थोड़ी बहुत स्पिन मिली तो फिर कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज काफी जबरदस्त हो सकते हैं। पिछले छह महीने से उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है। जब वो एक विकेट लेते हैं और नया बल्लेबाज सामने आता है तो फिर उसे कुलदीप यादव के सामने दिक्कते आती हैं। इसकी वजह ये है कि कुलदीप यादव दोनों तरह से गेंद को स्पिन कराते हैं।

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने जिस तरह से हाल ही में प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से उनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now