आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी टीम है जिसकी निरन्तरता के बारे में सब जानते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने बैन के बाद वापस आते ही खिताब जीता था। चेन्नई सुपरकिंग्स की इस विशेषता के बारे में बात करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी ने अहम प्रतिक्रिया दी है। फाफ डू प्लेसी ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्रेसिंग रूम में एक भरोसा बना रहता है और कारण है कि टीम लगातार जीत दर्ज करती है।
एक चैट के दौरान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि टीम के ड्रेसिंग रूप में भरोसा रहता है कि कोई हमारे लिए बेहतर करेगा। हर अवसर पर अलग खिलाड़ी ऐसा होता है। हर मैच में खिलाड़ी दबाव में साझेदार होते हैं। हर बार ऐसा करने से यह एक भरोसे वाली चीज बन गई है।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय बल्लेबाज जिनके शतक के बाद आईपीएल में टीम हारी
चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में डू प्लेसी का बयान
दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स में मेरा अनुभव यही रहा है कि इसका ड्रेसिंग रूम एकदम शांत रहता है। इसके ड्रेसिंग रूम में हमेशा सोचने वाले क्रिकेटर मौजूद रहते हैं। गौरतलब है कि फाफ डू प्लेसी भी चेन्नई सुपरकिंग्स का एक अहम हिस्सा हैं और टीम के लिए उन्होंने कुछ मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में दूसरी सबसे सफल टीम है। मुंबई इंडियंस के बाद इस टीम का नम्बर आता है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। मुंबई ने चार बार खिताब जीता है। पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। एक रन के अंतर से फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को हार मिली थी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने जितने भी संस्करण खेले हैं, उन सबमें नॉक आउट दौर में उन्होंने हमेशा जगह बनाई है, यही चीज उन्हें अन्य टीमों से अलग बनाती है।
इस समय कोरोना महामारी से विश्व प्रभावित है और क्रिकेट सहित खेल भी खासे प्रभावित हुए हैं। आईपीएल को फ़िलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। कुछ दिन पहले डू प्लेसी ने छोटे आईपीएल का आयोजन इस साल करने की बात कही थी।