अब तक निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद फाफ डू प्लेसी ने अपना बयान दिया है। अनुभवी फाफ डू प्लेसी ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि फाफ डू प्लेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही हैं।
दुबई में हुए मैच में चेन्नई के गेंदबाजों के किफायती प्रदर्शन के कारण बैंगलोर 145/6 का स्कोर ही बना सकी, जिसे चेन्नई ने 2 विकेट खोकर हासिल किया।
फाफ डू प्लेसी का बयान
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी ने अपने गेंदबाजों को लेकर कहा, "दिन में खेलते हुए आप देख सकते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। हमने आज तीन अच्छे स्पिनर टीम में शामिल किये और उन्होंने आरसीबी की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने उन्हें एक स्कोर तक सीमित रखा जिसके लिए हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया।"
बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई ने मिचेल सेंटनर को टीम में शामिल किया था। फाफडू प्लेसी ने इसको लेकर आगे कहा, "जोश हेजलवुड को पिछले मैच में टखने में चोट लग गई, इसलिए हमने सेंटनर के रूप में बदलाव किया। वह एक क्वालिटी इंटरनेशनल स्पिनर है, वह जानते है कि वह क्या कर रहे हैं। हमारे पास सेंटनर, इमरान और जडेजा के रूप में तीन अंतरराष्ट्रीय स्पिनर थे लेकिन अंत में तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दीपक एंड कंपनी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए उन्हें मामूली स्कोर तक सीमित कर दिया।"
एम एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। चेन्नई ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है। इसके अलावा चेन्नई को 8 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। अंक तालिका में अंतिम पायदान पर काबिज चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।