साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में बेहतरीन जीत हासिल की। टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को हराया। इस जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुपर किंग्स ने जिस तरह से शुरूआती विकेट गंवाने के बाद मैच में दमदार वापसी की, उससे फाफ डू प्लेसी काफी प्रभावित हैं और उन्होंने टीम की काफी तारीफ की है।
साउथ अफ्रीका टी20 के दूसरे मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम क्विंटन डी कॉक की धुधांधार पारी के बावजूद 5 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई। डोनावन फरेरा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाफ डू प्लेसी ने की डोनावन फरेरा की तारीफ
सुपर किंग्स ने शुरूआती विकेट गंवाने के बावजूद जिस तरह से बड़ा स्कोर बनाया उससे फाफ डू प्लेसी काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा,
जिस तरह से खिलाड़ियों ने वापसी की वो अविश्वसनीय था। हम लोग 4 विकेट काफी जल्दी गंवा चुके थे और इस विकेट पर बल्लेबाजी शुरू में काफी मुश्किल थी। डोनावन फरेरा काफी बेहतरीन टैलेंट हैं और उनका फ्यूचर काफी अच्छा है।
आपको बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए सुपर किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही थी और एक समय उन्होंने सिर्फ 27 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि निचले क्रम में डोनावन फरेरा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। रोमारियो शेफर्ड ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 20 गेंद पर 40 रन बनाए।