फाफ डू प्लेसी ने MI के खिलाफ अपनी टीम को मिली जबरदस्त जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

टेक्सास सुपर किंग्स ने बेहतरीन जीत हासिल की (Photo - TSK)
टेक्सास सुपर किंग्स ने बेहतरीन जीत हासिल की (Photo - TSK)

टेक्सास सुपर किंग्स को एमआई न्युयॉर्क के खिलाफ मुकाबले में मिली बेहतरीन जीत को लेकर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेहतरीन स्पिनर मोहम्मद मोहसिन की तारीफ की जिन्होंने मैच में दो विकेट लिए। फाफ डू प्लेसी के मुताबिक एमआई का बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत है लेकिन उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्हें टार्गेट हासिल नहीं करने दिया।

मेजर लीग क्रिकेट के सातवें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्युयॉर्क को 17 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करते हुए एमआई न्युयॉर्क की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। डेवोन कॉनवे को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं गेंदबाजी में टीएसके के लिए मोहम्मद मोहसिन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दो विकेट चटकाए।

MI के पास काफी जबरदस्त बैटिंग है - फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी अपनी टीम के गेंदबाजों के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा,

मिडिल ऑर्डर में एमआई की बैटिंग में काफी फायरपावर है। उनके पास गेम के सबसे बेहतरीन हिटर्स हैं लेकिन हमने काफी अच्छा कंपोजर दिखाया। मोहसिन के पास इस तरह के बड़ हिटर्स को आउट करने का तरीका है, खासकर पहली 6 गेंदों पर जब बल्लेबाज अपना फ्रंट पैट दिखा रहे थे। अब मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ 16वें ओवर में टिम डेविड के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी सौंप सकता हूं। मैच में क्राउड भी काफी अच्छा था और उम्मीद है अगले मैच में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि टेक्सास सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनके गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में करीबी हार के बाद टीम की ये बेहतरीन वापसी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now