Faf Du Plessis retired out on 91: मेजर लीग क्रिकेट में खेले गए मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने सिएटल ऑर्कास को 51 रन से हराकर टॉप-2 में क्वालिफाई करने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। मिल्ने ने पांच विकेट झटके और ऑर्कास की पूरी पारी को तहस-नहस कर दिया। इस मैच में TSK को जीत दिलाने में कप्तान फाफ डू प्लेसी की भूमिका भी काफी अहम रही जिन्होंने 91 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुपर किंग्स की शुरुआत तेज तो रही, लेकिन शुरुआती ओवरों में रन बनाना आसान नहीं था। पहले आठ ओवरों में टीम सिर्फ 53 रन ही बना सकी। इसके बाद कप्तान डू प्लेसी ने 12वें ओवर में कैमरून गैनन के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए। उन्होंने मिड-ऑफ के ऊपर चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर काउ कॉर्नर पर एक शानदार छक्का लगाया। पारी के अंतिम हिस्से में डू प्लेसी थोड़े धीमे हो गए और अंतिम ओवर से पहले 91 रन पर खुद को ‘रिटायर्ड आउट’ कर दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 90 से 100 के स्कोर के बीच रिटायर आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं।
शुभम रंजने ने भी 41 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली और TSK ने 188/4 का स्कोर खड़ा किया था। डू प्लेसी 52 गेंदों में 91 रन बनाकर लौटे। उनकी पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। जवाब में काइल मेयर्स ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन एडम मिल्ने ने पांचवें ओवर में पहले डेविड वॉर्नर (9 रन) को बोल्ड किया और फिर शायन जहांगीर को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। इसके बाद TSK को लगातार अंतराल पर विकेट मिलते रहे और ऑर्कस पर दबाव बढ़ता गया।
95 के स्कोर तक छह विकेट गंवा चुका ऑर्कस के हाथ से मैच तेजी से निकलता जा रहा था और वे कुछ कर नहीं पा रहे थे। 18.4 ओवरों में टीम केवल 137 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। मेयर्स ने टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाए।