Caribbean Premier League 5th match: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 16 गेंद शेष रहते 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने 20 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया, जवाब में सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 17.2 ओवर में ही 202/5 का स्कोर बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सेंट लूसिया किंग्स के काइल मेयर्स (62 गेंद पर 92, 2/38 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सेंट लूसिया ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है, जबकि सेंट किट्स की यह तीन मैचों में दूसरी हार है।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान आंद्रे फ्लेचर 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। यहां से एविन लुईस और काइल मेयर्स का तूफान देखने को मिला। इन दोनों ने विपक्षी गेंदबाजों की हालात खराब कर दी और टीम के स्कोर को पहले 100, फिर 200 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका और जब दोबारा शुरू हुआ तो मेयर्स शतक से चूक गए और 62 गेंद पर छह चौके व सात छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, लुईस शतक जड़ने में कामयाब रहे और 54 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से डेविड वीजे ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
शुरूआती झटकों के बावजूद सेंट लूसिया की टीम को मिली जीत
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान फाफ डू प्लेसी और जॉनसन चार्ल्स समेत चार विकेट सिर्फ 24 के स्कोर तक गिर गए। फाफ ने 2 और चार्ल्स ने 12 रन बनाए। इसके बाद, भानुका राजपक्षे के साथ मिलकर टिम साइफर्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। साइफर्ट ने 27 गेंद पर चार चौके और छह छक्कों की बदौलत 64 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद, राजपक्षे का साथ देने आए डेविड वीजे ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और टीम ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिए। राजपक्षे ने 35 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए, वहीं वीजे ने 20 गेंद पर 34 रन की नाबाद पारी खेली। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से काइल मेयर्स और एनरिक नॉर्खिया ने दो-दो विकेट लिए।