Faf du Plessis innings goes in vain: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 29वें मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 35 रन से हराकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुयाना की टीम ने 20 ओवर में 207/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेंट लूसिया की टीम पूरे ओवर खेलकर 172/7 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह सेंट लूसिया किंग्स ने लीग स्टेज का समापन 10 मैच में 14 अंक के साथ किया, वहीं गुयाना अमेजन वारियर्स के 9 मैच में 14 अंक हैं और टीम का एक लीग मैच अभी बाकी है। ऐसे में उसके पास पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जाने का मौका है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली गुयाना अमेजन वारियर्स को आजम खान ने तूफानी शुरुआत दिलाने का प्रयास किया और 11 गेंद पर 26 रन बनाकर रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ 49 रन की साझेदारी की। गुरबाज ने 22 गेंद पर 26 रन की पारी खेली। इसके बाद, शाई होप और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर को 138 तक पहुंचाया। हेटमायर 30 गेंद पर 58 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हुए, जबकि होप 31 गेंद पर 56 रन बनाकर 17वें ओवर में 142 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। रोमारियो शेफर्ड ने भी 16 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। इस तरह टीम ने 208 का टारगेट दिया। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से डेविड वीजे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
फाफ डू प्लेसी को नहीं मिला किसी का साथ
लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 17 के स्कोर पर ही जॉनसन चार्ल्स का विकेट गंवा दिया, जो 12 रन बनाकर आउट हुए। अकीम ऑगस्टे के बल्ले से भी 12 रन बनाए। एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी लेकिन दूसरे छोर से कप्तान फाफ डू प्लेसी रन बना रहे थे। लगातार गिरते विकेटों के कारण सेंट लूसिया ने 105 के स्कोर तक अपने सात विकेट गंवा दिए। आठवें विकेट के लिए फाफ और अल्जारी जोसेफ ने 67 रन की अविजित साझेदारी की लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। फाफ के बल्ले से 59 गेंद पर सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 92 रन की पारी आई। वहीं जोसेफ ने नाबाद 25 रन बनाए। गुयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से गुडाकेश मोती, इमरान ताहिर और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए।