भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर पाकिस्तान के नसीम शाह की प्रतिक्रिया पर अब फैसल इक़बाल ने भी बयान दिया है। फैसल का मानना है कि विराट कोहली के सामने नसीम शाह परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इसके अलावा फैसल ने कहा कि हो सकता है नसीम शाह के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली उसका खरगोश भी बन जाए।फैसल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि विराट कोहली एक महान बल्लेबाज हैं और मैं सम्मान के साथ कहता हूँ कि हमारे नसीम शाह की पेस और स्विंग के सामने वे कभी भी खरगोश बन जाएंगे। दोनों के बीच भविष्य में मुकाबला होने की तरफ देख रहा हूँ।यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सुरेश रैना की बड़ी प्रतिक्रिया विराट कोहली के लिए नसीम शाह ने दिया था बयानपाकिस्तान की एक वेबसाईट से बातचीत में नसीम शाह ने कहा था कि मैं चाहता हूँ कि मौका आने पर मैं भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करूँ और फैन्स को निराश नहीं होने दूँ। बेस्ट के खिलाफ गेंदबाजी हमेशा चुनौती होती है लेकिन वहां आपको अपना गेम लेकर जाना है। जब भी मौका आए, मैं भारत और विराट कोहली के खिलाफ खेलना चाहता हूँ। पाकिस्तान और भारत के बीच मैच ख़ास होता है और मुझे बताया गया है कि उस मैच से नायक और खलनायक बन सकते हो।With due respect to Virat as a great batsman I am sure our upcoming superstar fast bowler @iNaseemShah with genuine pace 🔥 and swing virat will be his bunny anytime! Looking forward to the future 🏏battle! 👍🏻😉 #RespectForBoth 🤗 https://t.co/WrIdpybNQe— Faisal Iqbal🇵🇰🏏فیصل اقبال (@FaisalIqbalCric) June 1, 2020नसीम शाह अपनी गति के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। सोलह वर्ष की उम्र में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी पर सभी की नजरें थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट होल लिया था और बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाला टेस्ट गेंदबाज बने।फैसल इकबाल को भी एक बात समझने की जरूरत होगी कि श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करना अलग है। विराट कोहली के खिलाफ विश्व के दिग्गज गेंदबाजों की धुनाई होती है, नसीम शाह तो अभी काफी युवा है और सीख ही रहे हैं। पाकिस्तान में भी विराट कोहली के बारे में बयान देकर सुर्खियाँ बटोरने का चलन शुरू हो चुका है। कई पूर्व खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटरों की चर्चा अपने यूट्यूब चैनल पर करते हैं।