Faiz Fazal Played Only One ODI For India : क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वो एक दिन अपने देश के लिए खेले। जब कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है तो फिर उसे पूरी दुनिया में पहचान मिलती है। अभी तक भारत के लिए कई सारे क्रिकेटर्स खेल चुके हैं। इनमें से कुछ क्रिकेटर्स का करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने लंबे समय तक खेला है। हालांकि कुछ दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो बहुत कम ही इंडिया के लिए खेल पाए। वहीं कुछ खिलाड़ियों का करियर तो मात्र एक ही मैच में खत्म हो गया है। ऐसे ही एक खिलाड़ी थे फैज फजल, जिन्हें भारत के लिए मात्र एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला था।
फैज फजल का रिकॉर्ड डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा रहा था। उन्होंने कुल 113 लिस्ट ए मैच घरेलू क्रिकेट में खेले थे। इस दौरान फैज फजल ने 35 की औसत से 3641 रन बनाए थे, जिसमें 11 शतक और 22 अर्धशतक थे। फैज फजल का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड ज्यादा बढ़िया था। उन्होंने इस फॉर्मेट में 138 मैचों में 41 की शानदार औसत के साथ 9184 रन बनाए थे। रेड बॉल फॉर्मेट में फैज फजल ने 24 शतक और 39 अर्धशतक जड़े थे। 206 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था।
फैज फजल को जिम्बाब्वे टूर पर मिला था मौका
इसी वजह से फैज फजल को भारत की टीम में मौका मिला था। उन्हें 2016 में जिम्बाब्वे टूर के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था। इस दौरान फैज फजल को एकमात्र मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में 55 रन बनाए थे। केएल राहुल के साथ 126 रनों की अविजित साझेदारी कर उन्होंने भारत को आसानी से जीत दिला दी थी। हालांकि इसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। इस तरह फैज फजल का इंटरनेशनल करियर मात्र एक वनडे मैच तक सिमट कर रह गया।
फैज फजल आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उनके लिए कुल 12 मुकाबले खेले थे। इस दौरान फजल ने 183 रन बनाए थे। फरवरी 2024 में फैज फजल ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।