Fakhar Zaman Could Announced Retirement : पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल का दौर जारी है। कई सारे बदलाव पाकिस्तान टीम में हो रहे हैं। मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। गैरी कर्स्टन ने लिमिटेड ओवर्स की कोचिंग से इस्तीफा दे दिया है। खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी ऐलान हुआ है, जिसमें धाकड़ सलामी बल्लेबाज फखर जमान को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा फखर को ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भी टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है। इसके बाद खबरें आ रही हैं कि वो शायद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दें।
फखर जमान की अगर बात करें तो उन्हें पाकिस्तान की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बाबर आजम के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था और इसी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे टूर के लिए पाकिस्तानी टीम में भी जगह नहीं मिली है।
चयनकर्ताओं द्वारा नजरंदाज किए जाने से निराश हैं फखर जमान
इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि फखर जमान संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक चयनकर्ताओं द्वारा नजरंदाज किए जाने के बाद फखर जमान का हौसला पूरी तरह से टूट चुका है। कहा जा रहा है कि फखर जमान का जनवरी 2025 में एक और फिटनेस टेस्ट भी होना था लेकिन सेलेक्शन प्रोसेस में दोहरे रवैये की वजह से अब इस पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले यह खबर आई थी कि फखर जमान घुटने में इंजरी की वजह से दो किलोमीटर की दौड़ पूरी नहीं कर पाए थे। हालांकि एक और खिलाड़ी उस्मान खान फिटनेस टेस्ट के दौरान तीसरा लैप पूरा नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे टूर के लिए टीम में शामिल कर लिया गया।
फखर जमान को पिछले कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बी कैटेगरी में रखा गया था। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी इस बात से नाराज थे कि फखर जमान ने बाबर आजम के सपोर्ट में ट्वीट किया था। इसी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया। मोहसिन नकवी के मुताबिक फखर जमान को यह ट्वीट नहीं करना चाहिए था।