Saim Ayub replacement options for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पीसीबी अपना पूरा जोर लगाकर तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि, 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने अभी तक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। वहीं इसमें युवा विस्फोटक बल्लेबाज सैम अयूब का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, जो दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। माना जा रहा था कि शायद वह इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए फिट हो जाएं लेकिन हाल ही में दिग्गज शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल पर बताया कि अयूब का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होना संभव नहीं है।
ऐसे में अब पाकिस्तान के सामने एक बड़ी चुनौती सैम अयूब का रिप्लेसमेंट ढूंढने की है। गत विजेता पाकिस्तान के पास कुछ अच्छे विकल्प हैं जिन्हें अयूब के बाहर होने की स्थिति में मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. शान मसूद
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन टेस्ट में उन पर काफी भरोसा दिखाया गया है। सैम अयूब के बाहर होने पर मसूद एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। मसूद स्वाभाविक ओपनर भी हैं, इसी वजह से उन्हें पारी की शुरुआत करने में समस्या भी नहीं आएगी।
2. इमाम-उल-हक
सैम अयूब के रिप्लेसमेंट के रूप में एक प्रबल नाम इमाम-उल-हक है। इमाम को अयूब के आने के बाद से वनडे में जगह नहीं मिल रही है लेकिन वह काफी समय तक पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इमाम के पास काफी अनुभव भी है, जो चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में काम आ सकता है।
1. फखर जमान
पाकिस्तान के पास सैम अयूब के रिप्लेसमेंट के लिए एक और खिलाड़ी फखर जमान हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान को टाइटल जिताने में अहम योगदान दिया था। जमान को कुछ नॉन-क्रिकेट कारणों की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब अयूब की चोट ने उनके लिए वापसी की राह बना दी है।