पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव किया है। फ़खर जमान को टीम में शामिल किया गया है। वहीँ उस्मान कादिर को टीम से बाहर किया गया है। कादिर चोट से ठीक नहीं हो पाए थे, इस वजह से फ़खर को पन्द्रह सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया।
कराची में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कादिर के दाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। इससे पूरी तरह से ठीक होने में वह नाकाम रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को रिप्लेसमेंट की आवश्यकता थी।
फखर जमान शनिवार को शाहीन शाह अफरीदी के साथ लंदन से ब्रिस्बेन पहुंचेंगे, वे इंग्लैंड और अफगानिस्तान (19 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में चयन के लिए उपलब्ध होंगे, जिसके दौरान टीम प्रबंधन टीम इस बल्लेबाज की फिटनेस का असेसमेंट भी करेगा। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान की जीत हुई थी।
इस समय पाक टीम ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई है। न्यूजीलैंड में हुई त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को फाइनल में हराते हुए टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि शाहीन अफरीदी और फखर जमान के आने से टीम और मजबूत होगी।
पाकिस्तान टी20 टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।
ट्रेवल रिजर्व: मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।