भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से हैरी ब्रूक के बाहर होने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के लिए इसे एक बड़ा झटका बताया है। हालांकि नासिर हुसैन ने ये भी कहा है कि फैमिली ज्यादा जरूरी है।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है। हालांकि हैरी ब्रूक ने निजी कारणों की वजह से इस टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। हैरी ब्रूक का बाहर होना इंग्लैंड की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है, जहां 12 सालों में किसी भी मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ब्रूक पिछले 18 महीनों में इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा जरूरी फैमिली है - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन के मुताबिक क्रिकेट जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी आपकी फैमिली होती है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हां, ये टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है लेकिन ये व्यक्तिगत फैसला होता है। हमें यही दुआ करनी चाहिए कि हैरी ब्रूक और उनकी फैमिली ठीक हो। टेस्ट क्रिकेट जरूरी है लेकिन आपकी फैमिली और आप उससे ज्यादा जरूरी होते हैं। निजी कारणों की वजह से वो वापस लौट गए हैं और उम्मीद है कि उनकी फैमिली में सबकुछ ठीक होगा।
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट मैचों में 62.16 की औसत और 91.76 के स्ट्राइक रेट से 1181 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उन्होंने 2022 के अंत में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने थे। इसी वजह से उनका टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डेन लारेंस को टीम में शामिल किया गया है।