Fan advised Yuzvendra Chahal to marry again: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में जो कुछ हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है। युजवेंद्र चहल ने जब धनश्री वर्मा से शादी की थी, तब से ही दोनों का रिश्ता सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। चार साल की शादी में धनश्री वर्मा का नाम कई लोगों से भी जुड़ा, जिसकी वजह से धनश्री वर्मा को खूब ट्रोल किया गया था। शादी के दो साल बाद, साल 2022 में भी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर आई थी। तब दोनों के तलाक की खबर महज अफवाह साबित हुई थी।
वहीं, साल 2024 के अंत से दोनों के तलाक की खबर आई और यह खबर सच भी साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 फरवरी 2025 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। कपल ने अभी तक इस तलाक की पुष्टि नहीं की है। इन सब बातों के बीच युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर फैंस धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए उन्हें दूसरी शादी करने की सलाह दे रहे हैं।
फैन ने युजवेंद्र चहल को दूसरी शादी करने की दी सलाह
सोमवार शाम युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें युजी ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। सभी तस्वीरों में युजी काफी हैंडसम और किलर लुक देते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस भी उनकी नई फोटोज की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन फोटोज में युजवेंद्र चहल का दर्द साफ नजर आ रहा है।
फैंस युजवेंद्र चहल को दूसरी शादी करने की सलाह दे रहे हैं। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "कोई अच्छी लड़की देखकर दूसरी शादी कर लो।" वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा, "आंखें और जुबां, सब कुछ बता रही हैं।"

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद ज्यादातर फैंस युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ फैंस का यह भी मानना है कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले दोनों पक्षों को जानना बेहद जरूरी है, जिसके चलते कुछ फैंस धनश्री वर्मा के सपोर्ट में भी हैं।