"शमी भाई पर थ्रो मार रहे NZ वाले" - हसीन जहां ने शेयर किया खास इंस्टाग्राम पोस्ट, फैन ने कमेंट में क्यों कही ये बात; पढ़ें पूरी खबर 

हसीन जहां
हसीन जहां, आयरा और मोहम्मद शमी की तस्वीर (photo credit: instagram/hasinjahanofficial,,mdshami.11)

Fan accuses Mohammed Shami ex wife Hasin Jahan and daughter: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंजरी के बाद शानदार वापसी की। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में मोहम्मद शमी फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ वह तकलीफ में नजर आए थे और कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे लेकिन बाद में वापस गेंदबाजी करते नजर आए थे। माना जा रहा था कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत और न्यूजीलैंड के मैच में भारतीय पारी के अंत में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का थ्रो आया और शमी की पीठ पर लगा। फीजियो ने मैदान पर आकर शमी को चेक किया।

Ad

हालांकि, इसके बाद शमी गेंदबाजी करने भी आए। इन सबके बीच मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं। एक फैन ने मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां और उनकी बेटी पर बड़ा आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मामला न्यूजीलैंड और भारत के मैच से जुड़ा हुआ है।

मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां और बेटी पर फैन ने लगाया आरोप

हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें हसीन जहां और मोहम्मद शमी की बेटी आयरा अपना पहला रोजा रखते हुए नजर आ रही हैं। हसीन जहां ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अल्लाह ताला के करम से आयरा ने अपना पहला रोजा रखा, बहुत ही प्यार के साथ एहतराम से इफ्तार की।" फैंस हसीन जहां की इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं, और हसीन जहां के विरोध में भी कई कमेंट्स नजर आ रहे हैं।

Ad

एक फैन ने हसीन जहां और आयरा पर आरोप लगाते हुए लिखा, "तुम दोनों मां-बेटी कौन सी दुआ मांग रही हो, स्टंप्स की जगह शमी भाई पर थ्रो मार रहे हैं न्यूजीलैंड वाले।" ( दरअसल फैन न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर के थ्रो की बात कर रहा जो शमी की पीठ पर जाकर लगा था) वहीं, एक फैन ने ट्रोल करते हुए लिखा, "ये कौन सी दुआ है जो कैमरे के सामने मांगी जा रही है।"

हसीन जहां की पोस्ट के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट  (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)
हसीन जहां की पोस्ट के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications