Fan compares Sanjana Ganesan and Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र की वाइफ धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसका बड़ा कारण इन दोनों की तलाक लेने की खबरें हैं। जब से युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हाईड की हैं, यह मुद्दा पहले से ज्यादा गर्म हो गया है। इस वाकये के बाद से फैंस धनश्री वर्मा के पीछे ही पड़ गए हैं। हालांकि, धनश्री ने चुप्पी साध रखी है और उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है और ना ही सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं।
धनश्री वर्मा पर फैंस लगातार गुस्सा निकाल रहे हैं और उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। इस बीच एक फैन ने धनश्री की तुलना जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन से कर दी। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।
संजना गणेशन की पोस्ट पर फैन ने धनश्री वर्मा को बनाया निशाना
संजना गणेशन ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं। फैंस संजना की तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई संजना की तारीफ कर रहा है तो कोई इस पोस्ट पर जसप्रीत बुमराह की तारीफ कर रहा है।
वहीं संजना गणेशन की इस पोस्ट पर धनश्री वर्मा से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने संजना से धनश्री वर्मा की तुलना करते कमेंट में लिखा कि एक बुमराह की वाइफ इतनी अच्छी और चहल की वाइफ देखो।
गौरतलब है कि इन दिनों युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता सोशल मीडिया पर गरमाया हुआ है, जिसकी वजह से क्रिकेट से नाता रखने वालों की पोस्ट पर धनश्री वर्मा से जुड़े कमेंट देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन स्पोर्टस प्रजेंटर हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। संजना अक्सर इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने काम से जुड़ी और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। संजना के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।