Sam Konstas reacts on verbal exchange with Jasprit Bumrah : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने काफी सुर्खियां बटोरी। पहले उनकी विराट कोहली से भिड़ंत हुई और उसके बाद सिडनी टेस्ट मैच में वो जसप्रीत बुमराह के साथ भी भिड़ गए। जसप्रीत बुमराह के साथ हुई बातचीत को लेकर अब सैम कोंस्टास ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उस वक्त शायद उनकी ही गलती थी लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें चलती रहती हैं।
दरअसल सैम कोंस्टास को जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने का मौका मिला, उन्होंने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। खासकर जिस तरह से जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने छक्के लगाए उसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई। इसके बाद विराट कोहली ने जब उन्हें कंधा मारा तब वो और सुर्खियों में आ गए। वहीं सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिर में आकर उनकी जसप्रीत बुमराह से भी भिड़ंत हो गई। हालांकि बुमराह ने इसका करारा जवाब दिया। सैम कोंस्टास के साथ हुई बातचीत के बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट चटका दिया।
सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह को उकसाने को लेकर मानी अपनी गलती
अब इसको लेकर कोंस्टास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना है कि उस दौरान गलती उनकी ही थी। ट्रिपल एम क्रिकेट से बातचीत के दौरान सैम कोंस्टास ने कहा,
दुर्भाग्य से उस्मान ख्वाजा आउट हो गए। वो थोड़ा टाइम गुजारने की कोशिश कर रहे थे। इसमें शायद मेरी ही गलती थी लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। जसप्रीत बुमराह को क्रेडिट दिया जाना चाहिए कि उन्होंने विकेट निकाला लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी की थी, वो काफी चर्चा का विषय बन गई थी। कोंस्टास ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 18 रन बटोरे थे। इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया। 2021 के बाद बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार छक्का खाया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोंस्टास ने कितनी बेहतरीन बैटिंग की थी।