प्रमुख खिलाड़ी को BGT में बिल्कुल भी मौका नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल, कही बड़ी बात

India Men
India Men's Internal Practice Match - Source: Getty

Sanjay Manjrekar Questions Sarfaraz Khan Exclusion From Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इस दौरान टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और भारत ने सीरीज गंवा दी। वहीं इस सीरीज के दौरान युवा बल्लेबाज सरफराज खान को बिल्कुल भी खेलने का मौका नहीं दिया गया और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वो इस बात से खुश नहीं हैं कि केएल राहुल के आने के बाद सरफराज खान को पूरी तरह से भुला दिया गया।

सरफराज खान ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 6 मैच खेले हैं और इस दौरान एक शतक व तीन अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए हैं। उन्हें हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। कई सारे भारतीय बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन इसके बावजूद सरफराज खान को बार-बार दरकिनार किया गया।

सरफराज खान को नजरंदाज करना सही नहीं था - संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर के मुताबिक केएल राहुल के आने के बाद सरफराज खान को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

जब पहले टेस्ट मैच से पहले हम बात कर रहे थे तो मैंने कहा था कि इतना सीधा फैसला नहीं कर लेना चाहिए कि केएल राहुल को अंदर लाकर सरफराज को पूरी तरह से बाहर कर दिया जाए। कई सारे लोगों ने अभिमन्यु ईश्वरन को भी वार्म अप मैच में देखकर यह मान लिया कि वो रन नहीं बना पाएंगे। मुझे लगता है कि इस तरह से चीजों को नहीं देखना चाहिए, क्योंकि क्रिकेट आपको पूरी तरह से सरप्राइज करता है। सरफराज खान को उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन का ईनाम मिला था। उन्होंने तीन अर्धशतक और एक 150 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद अगले टेस्ट मैच में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे और फिर उन्हें पूरी तरह से नजरंदाज कर दिया गया। मुझे नहीं लगता है कि यह चीज सही थी। भले ही आपको लगता हो कि सरफराज इन पिचों पर सफल नहीं हो पाते लेकिन अगर वो रन बनाने का तरीका निकाल लेते तो फिर क्या होता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications